इंदौर, – इंदौर और रीवा के बीच सीधी हवाई सेवा अगले महीने से शुरू होने की घोषणा की गई है। इस सेवा के तहत, विंटर शेड्यूल के हिस्से के रूप में इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट रीवा से जुड़ेगा।
रीवा एयरपोर्ट पर हाल में 72-सीटर एटीआर-72 विमान का सफल ट्रायल भी हुआ है, जिससे टेकऑफ और लैंडिंग की तकनीकी मंजूरी मिलना आसान हो गया है।
यह नई उड़ान इंदिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, 22 दिसंबर, 2025 से इंडिगो की नियमित फ्लाइट इंदौर-रीवा रूट पर उड़ान भरेगी।
इस नई हवाई कनेक्टिविटी से मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में यात्रा का विकल्प बढ़ेगा और लोगों को बड़ा शहर इंदौर आसानी से पहुंचने का मौका मिलेगा।
