“लोकनृत्य दल ने संभाग स्तरीय युवा उत्सव में तृतीय स्थान प्राप्त कर थांदला का मान बढ़ाया”
थांदला से विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस
थांदला – संभागीय युवा उत्सव इंदौर में झाबुआ जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे विकासखंड थांदला की जीनियस पब्लिक स्कूल काकनवानी के युवा कलाकारों ने लोकनृत्य दल में पारंपरिक भगोरिया नृत्य की सुंदर व आकर्षक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया, परिणाम स्वरूप लोकनृत्य दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इस प्रतियोगिता में 15 से 25 वर्ष के 10 युवक/युवतियों ने भाग लिया,
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर तथा जिले के लोकनृत्य दल के प्रभारी नितिन डामर ने बताया कि नई जनरेशन के युवा हमारी संस्कृति व परंपरा को भूलते जा रहे हैं, जबकि भगोरिया मध्यप्रदेश के झाबुआ और अलीराजपुर जिलों की जनजाति का लोकनृत्य है, यह नृत्य एक त्योहार और मेले से जुड़ा हुआ है और इसमें जनजाति युवक-युवतियां पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर नाचते-गाते हैं, ढोल, मांदल, बांसुरी, शहनाई जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर नाच-गाना करके उत्सव को मनाते हैं, इसी उद्देश्य को लेकर हमारे पारंपरिक नृत्य का स्मरण कराते हुए भगोरिया नृत्य प्रस्तुत करने हेतु युवाओं को प्रेरित किया,
लोकनृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर थांदला के दल को जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी विजय सलाम तथा थाना प्रभारी अशोक कनेश ने शुभकामनायें दी तथा जमकर प्रशंसा की,
इस अवसर पर जीनियस पब्लिक स्कूल की संचालिका धर्मिष्ठा जगदीश पंचाल, प्रिंसिपल विवेक पटेल, मुस्कान भाबोर, संदीप डामोर तथा पीयूष निनामा का सहयोग सराहनीय रहा l
