केंद्रीय कर्मियों का दीपावली स्नेह मिलन समारोह
इंदौर 7 नवंबर 2025. बुधवार को इंदौर स्थित केंद्रीय सरकारी कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति ने दीपावली स्नेह मिलन एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया। यह आयोजन आईसीएआई भवन स्कीम 78 इंदौर में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में इंदौर के विभिन्न केंद्रीय कार्यालयों के तकरीबन 200 लोगों ने भाग लिया। बातचीत और आपसी परिचय के साथ ही गीत संगीत, नृत्य कविता पाठ, मिमिक्री और वादन की महफिल जमी। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति अध्यक्ष श्री बीएम बियानी लेखा सदस्य आयकर अपील अधिकरण, न्यायिक सदस्य श्री परेश एम जोशी, श्री राहुल रमन प्रधान आयुक्त आयकर, श्रीमती प्रीति अग्रवाल पोस्ट मास्टर जनरल, सचिव श्री दिलीप सिंह परमार,प्रचार अधिकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो, संयुक्त सचिव गण श्री अखिलेश शर्मा, श्री हेमंत सिंह चौहान ,श्री अशोक मीणा ,श्री अजय बाफना, श्री राहुल लटियाल उपनिदेशक ईडी, श्री सुधीर वाजपेई प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय, पूर्व समिति अध्यक्ष श्री एस के चौहान मुख्य अभियंता नर्मदा कंट्रोल अथॉरिटी, सीजीएचएस मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ नरेन्द्र सिंह बोराना ने माॅ सरस्वती की पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम शुभारंभ के साथ प्रतीक्षा चौहान ,सुधा कोंगे और हेमंत सिंह चौहान द्वारा सुंदर भजन “ओ पालनहारे निर्गुण ओ न्यारे” के साथ हुआ ।
श्री बी एम बियानी ने देश भक्ति गीत ” है प्रीत जहां की रीत सदा” ,श्रीमती प्रीति बियानी ने मेडले,प्रतीक्षा चौहान ने “रहें न रहे” हम महका करेंगे, श्री दिलीप सिंह परमार ने “कई बार यूं भी देखा है”, श्री हेमंत सिंह चौहान ने “मेरी आवाज सुनो”,श्री अभिषेक बिरथरे ने “तुम दिल की धड़कन में”, श्री मुकेश बारवाल ने किशोर कुमार मेडले, श्री विनय कुमार ने “ये नयन डरे डरे” श्री जितेंद्र कोंगे और सुधा कोंगे ने “आते जाते हंसते गाते” गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हे बच्चो में उत्कर्ष सिंह और अर्श सिंह ने हारमोनियम – तबले और डॉ. आलोक शिव ने गिटार पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
दीप्ति मोगराले,नैना नागपाल, प्रेक्षा सैनी द्वारा नृत्य का अद्भुत एव आकर्षक प्रदर्शन किया ।
जबकि श्री परेश एम जोशी, श्रीमती प्रीति अग्रवाल,सुधीर बाजपेई ,उर्मिला सैनी द्वारा कविता पाठ किया गया ।
कार्यक्रम के बीच बीच में श्री हेमंत सिंह चौहान और श्री दिलीप सिंह परमार ने हंसी की ऐसी फुलझडियां छोड़ते रहे कि कई बार पूरा हाल ठहाकों से गूंज उठा।
विशेष आमंत्रित सिंगर श्री अरविंद सिंह भदौरिया और श्रीमती शीतल सिसोदिया ने युगल गीत “मै न भूलूंगा” गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
ट्रैक संयोजन आशु जी और मंच संचालन सोनल नेमा ने किया ।
कार्यक्रम की आखरी प्रस्तुति सामूहिक गीत “चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना से हुई। इस भव्य कार्यक्रम के सहयोगी आईसीएआई इंदौर ब्रांच और एन आर के ग्रुप आफ इंदौर थे, जिन्हें समिति ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान लकी ड्रा के जरिए पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को समिति ने मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। स्वागत भाषण में समिति के अध्यक्ष श्री बी एम बियाणी ने आयोजन के उद्देश्य और इसे निरंतर बनाए रखने बात कही। उन्होंने आगे कहा कि यह समिति केन्द्रीय कर्मचारियों के कल्याण के लिए है। आभार समिति के सचिव एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो इंदौर के प्रमुख श्री दिलीप सिंह परमार ने माना।
