आत्माएँ धरती पर आती है,ऐसी मान्यताओं को मानने वाला डरावना त्यौहार हैलोविन

इंदौर : हेलोवीन में हेलो का अर्थ है संत या पवित्र व्यक्ति और ईन शब्द का अर्थ है शाम इसका अर्थ हुआ पवित्र संध्या 1773 के आसपास 31 अक्टूबर को इसे हैलोविन कहना शुरू किया तभी से ये पर्व 31 अक्टूबर की रात को मनाने की परंपरा प्रारम्भ हुई यह पर्व संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन,कनाडा ,लेटिन अमेरिका में और कभी कभी आस्ट्रेलिया में भी मनाया जाता है । पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित होकर इंदौर सहित भारत के कई शहरों में यह पर्व मनाया जाता है । कनाडा से चिराग़ चोपड़ा ने बताया की यह एक पारंपरिक त्योहार है जिसमें लोग रात को डरावने कास्ट्यूम पहनकर बाहर निकलते हैं अपने घरों को भूतिया तरीकें से सजाते हैं , इस पर्व का एक उद्देश्य यह भी है कि अगर आप बच्चों को कोई विशेष उपहार देगें तो वह इधर उधर जाकर शरारतें नहीं करेगे परिणाम स्वरूप बच्चे शैतानी हरकते छोड़कर कैंडी पाने की आशा में दरवाजे की घंटी बजाते है और ट्रिक या ट्रीट चिल्लाते है बच्चे ट्रिक आर ट्रीट के लिए सजधज कर और डरावनी ड्रेस पहनकर घर घर जाकर चाकलेट्स और केंडी माँगते है ।
इस डरावने त्योहार को मनाने के लिये कद्दू को सुखाकर इसके ढांचे को भूत के सिर का आकार देकर सजाया जाता है जो कि भूतों का एक प्रतीक माना जाता है, इस त्यौहार पर बच्चें, बड़े और बुजुर्ग भूतों जैसी डरावनी वेशभूषा पहनकर भूतियाँ मुखोटा लगाकर बुरी आत्माओं जैसे दिखने और उनको डराने के लिए उनकी नक़ल करते हैं मान्यता है की इस दिन जीवित और मृत व्यक्तियों के बीच सीमा कम होती है और आत्माएँ धरती पर आ जाती हैं ऐसा करने से बुरी आत्माएँ शांत हो जाती है और बिना कुछ नुक्सान किये वापस अपनी जगह लौट जाती है ।

इस त्यौहार की एक विशेष बात यह है की इस दिन खाना भी हैलोवीन की थीम पर बनाया जाता है-जैसे भूत की शक्ल सी दिखने वाले कद्दू से बनी डिश, केंडी, जानवरों के आकार वाले केक और पेस्टी बनाई जाती है । इस दिन डरावनी पोशाकें पहनना,डरावनी कहानियाँ व कथा सुनाना और कद्दू पर डरावनी आकृतियों को तराशने की प्रतियोगिता होती है । जिन का लोग डरते डरते आनंद लेते हैं । पहले-पहले तो बच्चें इन चीजों से डरते हैं लेकिन बाद में खूब मनोरंजन करते हैं और केंडी का मजा लेते हैं । पिछले वर्ष कनाडावासियों ने सिर्फ़ केंडी, स्नैक्स और हैलोविन से जुड़ी अन्य चीजों की खुदरा ख़रीदारी पर 1.8 अरब डॉलर से ज़्यादा ख़र्च किए थे । इस वर्ष भी कठिन आर्थिक समस्याओं के होते हुए पिछले वर्ष की तुलना मे ज़्यादा ख़र्च होने की संभावना है । कनाडा और अमेरिका में व्यावसायिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, क्रिसमस के बाद दूसरा सबसे ज्यादा मनाये जाने वाला यह त्यौहार है । जिस प्रकार क्रिसमस लाल और हरे रंग से जुड़ा है उसी प्रकार हैलोविन की विशिष्ट रंग योजना है काला और नारंगी रंग , नारंगी रंग कद्दू का प्रतिनिधित्व करता है और काला रंग रात तथा अन्य वस्तुओं को श्रद्धांजलि देता है जो सामान्यत: हेलोवीन से जुड़ी है जिनमे काली बिल्लियाँ और चमगादड़ शामिल है ।
