झाबुआ। थाना कोतवाली झाबुआ में आज एक प्रेरणादायक पहल के तहत प्राइमरी स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों को थाना भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर निरीक्षक आर. सी. भास्करे (थाना प्रभारी), उप निरीक्षक के. सी. सिर्वी एवं सहायक उप निरीक्षक प्रवीण पाल ने बच्चों का स्वागत किया और उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को बताया कि थाने में किस प्रकार विभिन्न शिकायतों पर कार्यवाही की जाती है, अपराधों की जांच कैसे होती है और समाज की सुरक्षा के लिए पुलिस किस प्रकार दिन-रात तत्पर रहती है। बच्चों को अपराध की पहचान, शिकायत करने की प्रक्रिया और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इसके साथ ही बच्चों को साइबर अपराधों से बचाव, अनजान व्यक्ति से कोई वस्तु न लेना, बिना पहचान वाले के साथ कहीं न जाना, तथा किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी परिजनों या पुलिस को देना जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा संदेश भी दिए गए।
थाना परिसर का भ्रमण करते हुए बच्चों ने विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया और पुलिस कर्मियों से जिज्ञासापूर्ण प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर अधिकारियों ने सहज और स्नेहपूर्वक दिया।
यह अनूठी पहल न केवल बच्चों में पुलिस के प्रति विश्वास और अपनापन बढ़ाने में सहायक रही, बल्कि उन्हें सुरक्षा, सतर्कता और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व से भी परिचित कराया। झाबुआ पुलिस की यह पहल जन-जागरण की दिशा में एक सराहनीय कदम के रूप में सराही जा रही है।
