कनासिया। उज्जैन जिले के ग्राम कनासिया में वर्षों से चली आ रही परंपरा आज भी जीवंत है। दीपावली के अगले दिन पड़वा के अवसर पर गांव में गौ माता को श्रृंगारित कर बैंड-बाजों के साथ भव्य चल समारोह निकाला गया। इस आयोजन को देखने के लिए ग्रामीणों और आसपास के गांवों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
इस वर्ष चल समारोह में कुल 31 गायों को आकर्षक रूप से सजाया गया। ग्रामीणों ने पूरे उत्साह और उल्लास के साथ इस पारंपरिक आयोजन में भाग लिया।
गांव-गांव से श्रद्धालु अपनी गौ माता को सुसज्जित कर लेकर आए। वहीं बगोदा गांव से चेतन ने भी अपनी श्रृंगारित गौ माता को 5 किलोमीटर पैदल चलकर इस पारंपरिक जुलूस में शामिल किया, जो श्रद्धा और भक्ति का सुंदर उदाहरण रहा।
आर्य भारत गैस के संचालक उमाशंकर आर्य एवं भाजपा कनासिया मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र डॉन द्वारा 31 गायों को श्रृंगारित करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किए गए।
इस वर्ष की विशेषता यह रही कि दो बालिकाओं – प्रीति और किट्टू – ने अपनी गौ माता को आकर्षक रूप से सजाया, जो पूरे चल समारोह का मुख्य आकर्षण केंद्र बनीं।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच विक्रम सिंह पटेल, भाजपा कनासिया मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र डॉन, मुकेश पटेल (फानीया), गोलवा सरपंच अनिल शिवहरे, ईश्वर पटेल (जिगर) जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य विकास भारती, वरुण परमार (पटवारी), सचिन सरदार महामंत्री (दिलोदरी), अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर देधलिया, उप सरपंच राहुल, गौतम मंडलोई, सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह-संयोजक उमाशंकर आर्य (उज्जैन संभाग), तथा शिक्षा प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक चावड़ा , उदय सिंह दरबार (बरण्डवा) , कमल पटेल, मुकेश दीवान जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
चल समारोह में सभी संप्रदायों के लोग सम्मिलित हुए। सबसे सुंदर श्रृंगारित गौ माता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन की व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा सुव्यवस्थित रूप से की गई।
