उज्जैन। म.प्र. प्राइवेट टीचर एसोसिएशन उज्जैन द्वारा रविवार को नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम श्रीमति तारा पुलेकर के सानिध्य में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
सम्मेलन में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई—
प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा बिना पूर्व सूचना एवं आधार के शिक्षकों से जबरन त्यागपत्र (रेजिग्नेशन) लिए जाने की समस्या।
अनुपस्थित शिक्षकों की जगह कार्यरत शिक्षकों को अतिरिक्त कक्षाएं लेने के लिए निर्देशित करना, वह भी बिना अतिरिक्त वेतन के।
कार्यक्रम में श्रीमति तारा पुलेकर, अनीता सोलंकी, रेखा दास, मुकेश चौहान, निर्भय त्रिवेदी, यस शर्मा, देव परेगी, जितेंद्र सिसौदिया, सौम्य श्रीवास्तव सहित कई निजी विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।
संस्थान का मुख्य उद्देश्य निजी विद्यालयों से जुड़े शिक्षकों की समस्याओं को एकजुट होकर समाधान की दिशा में ले जाना है। सम्मेलन में यह भी निर्णय लिया गया कि शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा हेतु एक मजबूत संगठनात्मक संरचना विकसित की जाएगी तथा समस्याओं को उचित माध्यमों के जरिए उठाया जाएगा।
