उज्जैन: कमिश्नर ने आदेश पर कुशलपुरा स्थित त्रिमूर्ति टॉकीज के सामने नगर निगम की लीज की जमीन पर बने कम्युनिटी हॉल जो कि वर्तमान में लीज समाप्त होने पर नगर निगम के अधीनस्थ है पर रीगल टॉकीज में बने आयुर्वैदिक हॉस्पिटल को शिफ्ट करने मंगलवार को शाम को 5:00 बजे नगर निगम के कर्मचारी दो वाहनों में आयुर्वैदिक हॉस्पिटल का सामान लेकर कुशलपुरा स्थित कम्युनिटी हाल पहुंचे तो तो आसामाजिक तत्वों द्वारा नगर पालिका के कर्मचारियों को वहां से वापस कर दिया गया। मनोहर लाल सूर्यवंशी ने बताया कि किशोरी लाल सूर्यवंशी के परिवार एवं गुंडो के द्वारा शासकीय कर्मचारियों के साथ गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में रविदास सेवक संघ जिला उज्जैन के द्वारा नगर निगम के कमिश्नर
से मुलाकात की गई ओर लिखित में दिया गया कि आयुर्वैदिक हॉस्पिटल को उस स्थान पर खोला जाये । अब देखना है कि आगे क्या होता है।
