71वां पाठ अखिलेश्वर धाम और 75वां पाठ तारखेड़ी धाम में सम्पन्न, अब आगे पूरे इन्दौर में
इन्दौर मे 108 सुन्दरकाण्ड पाठ बालाजी के सभी मंदिरो मे ,हर मंदिर मे एक बार पाठ हो ऐसा संकल्प
इन्दौर, सितम्बर 2025 : इन्दौर निवासी शुभम परमार ने श्री बालाजी के चरणों में 108 सुंदरकाण्ड पाठ करने का संकल्प लिया है। इस संकल्प के तहत वे अब तक 75 सुंदरकाण्ड पाठ समर्पित कर चुके हैं। इनमें से 71वां पाठ अखिलेश्वर धाम में तथा 75वां पाठ विश्वमंगल हनुमान तारखेड़ी धाम में संपन्न हुआ। शुभम परमार का संकल्प है कि इन्दौर शहर के प्रत्येक बालाजी मंदिर में सुंदरकाण्ड पाठ आयोजित किया जाए। इसी क्रम में आगे के शेष 33 पाठ इन्दौर के विभिन्न मंदिरों में संपन्न किए जाएंगे।
विशेष अवसर पर, शुभम परमार अपने जन्मदिवस 16 सितम्बर 2025 को पहली बार अपनी आवाज़ में हनुमान चालीसा प्रस्तुत करने जा रहे हैं। इस अवसर पर वे सभी भक्तजनों से आशीर्वाद और स्नेह की अपेक्षा रखते हैं। साथ ही, वे सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करते हैं कि इन्दौर शहर में स्थित बालाजी मंदिरों के सुझाव दें, ताकि आने वाले सुंदरकाण्ड पाठ उन्हीं मंदिरों में भी किए जा सकें। उनका यह संकल्प है की इन्दौर मे 108 सुन्दरकाण्ड पाठ बालाजी के मंदिर मे हर मंदिर मे एक पाठ हो
शुभम परमार की प्रस्तुतियों को उनके YouTube चैनल – Singer Shubh Indore और Instagram ID – official_singer_shubh पर देखा और सुना जा सकता है।
