रायपुर, 13 सितंबर ।छत्तीसगढ़ की की राजधानी रायपुर में आज आम लोगों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है। नगर निगम के मुताबिक़ आज रायपुर शहर के कई हिस्सों में वाटर सप्लाई बाधित रहेगी। हालांकि अगले दिन से व्यवस्था फिर से बहाल हो जाएगी। ऐसे में आज आम लोगों को पानी के लिए टैंकर और बोरवेल की मदद लेनी होगी।
32 टंकियों से नहीं होगी वाटर सप्लाई
नगर निगम ने बताया है कि, निगम के जलकार्य विभाग के द्वारा पाइप लाइन का मरम्मत किया जा रहा है। इस वजह से 150 एमएलडी और 80 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जुड़ी 32 पानी टंकियों से जलापूर्ति नहीं हो पाएगी। हालांकि निगम का दावा है कि, वाटर सप्लाई शाम तक पुनः बहाल आकर दी जाएगी।
