[ad_1]
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। अब हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर तथा 60 वर्ष या अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के प्रिकॉशन डोज लगना शुरू हो गया है। सोमवार से शुरू हुए इस अभियान में फ्रंटलाइन वर्कर का उत्साह देखने को मिला। शाम तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रथम दिन लगभग 1400 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर तथा 60 वर्ष या अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को दूसरा डोज लगने के बाद जिनके 09 माह पूर्ण होते जायेंगे उनको प्राथमिकता के आधार पर प्रिकॉशन डोज दिया जाएगा। पूर्व से पंजीकृत स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग, हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाईन वर्कर (गृह विभाग, जेल विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग) को द्वितीय डोज लगने के बाद 09 माह की समयावधि उपरांत प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा। जो नागरिक कोविन पोर्टल पर हेल्थ केयर वर्कर व फ्रंटलाईन वर्कर की श्रेणी में पंजीकृत है, उनको कोविन पोर्टल पर एन्ट्री करने के बाद ही टीकाकृत किया जायेगा।
60 वर्ष या अधिक आयु वर्ग के कॉमर्विंड नागरिकों को चिकित्सक प्रमाण पत्र देना अनिवार्य नहीं है। यदि वह कहते है, कि मैं इस बीमारी से ग्रसित हूँ, तो उनको कोविन पोर्टल में दर्ज रिकार्ड के आधार पर प्रिकॉशन डोज लगा दिया जायेगा।
समाचार क्रमांक 77/2022 -00–
Related
[ad_2]
Source link