इंदौर -दिनांक 09 जनवरी 2022– पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध शराब की खरीदी बिक्री एवं उसमें लिप्त आरोपियों के संबंध में आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच इन्दौर श्री निमिष अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच इन्दौर श्री गुरुप्रसाद पाराशर एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री राजेश व्यास द्वारा टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।
इसी अनुक्रम में दिनांक 09.01.2022 को चंदन नगर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच इंदौर टीम को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग की कार से अवैध शराब ले जाने वाला है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस टीम एवं चंदन नगर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा सघन वाहन चेकिंग कर सफेद कलर की टॉयटो ईटीएस कार को रोका, जिसकी डिग्गी चेक करते उसमें 12 पेटी देशी लाल शराब व 11 पेटी देशी सफेद शराब की मिलीं। गाड़ी ड्राइवर का नाम पता पूछते उसने अपना नाम विनायक उर्फ विनय वर्मा पिता अशोक वर्मा उम्र 21 साल निवासी रामानंद नगर इन्दौर का होना बताया। उक्त व्यक्ति विनायक से उक्त मिली शराब के बिल के बारे में पूछते कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और बिल न होना बताया। बाद मौके पर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी विनायक से 12 पेटी देशी लाल शराब व 11 पेटी देशी सफेद शराब इस प्रकार 23 पेटी अवैध शराब कीमती लगभग 70000 रुपए एवं टॉयटो ईटीएस कार सहित लगभग 4 लाख 70 हजार रुपए कीमत का मशरूका जप्त कर आरोपी विनायक के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से शराब के स्त्रोत आदि के संबंध में पूछताछ जारी है।
उक्त सराहनीय कार्य में पुलिस थाना चंदन नगर एवं क्राइम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका रही।
