प्रदेश का एकमात्र मंदिर जहाँ भक्त और भगवान पूजे जाएंगे
अश्विन चोपड़ा
उज्जैन : प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी प्रदेश के एकमात्र श्री मीरा माधव मंदिर पर दिनांक 16 अगस्त शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जहाँ भक्त और भगवान पूजे जाएंगे।इस अवसर पर आर्कषक विद्यूत सज्जा के साथ प्रातः 7 बजे मंगला दर्शन, 7. 30 बजे पंचामृत दर्शन, पर बजे तिलक दर्शन, 12 बजे राजभोग दर्शन, सायंकाल 6 बजे पुष्प श्रृंगार दर्शन, 8 बजे जागरण दर्शन व भजन संध्या के साथ रात्री 12 बजे श्री कृष्ण जन्म होगा । दिनांक 17अगस्त को प्रातः 8 बजे नंदोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है।