बोले 7 दिन में व्यवस्थाएं नहीं सुधरीं तो होगा आंदोलन
जबलपुर, (माधवएक्सप्रेस)। विगत एक वर्ष से भी अधिक समय से शहर में घर-घर कचरा कलेक्शन की स्थिति बिगड़ी हुई है । कांग्रेस पार्षद दल सदन से लेकर सड़क तक डोर टू डोर की स्थिति सुधारने की कवायत करता रहा है । वैसे तो डोर टू डोर से 50 प्रतिशत से भी ज्यादा रहवासी एवं व्यवसायिक क्षेत्रों से कचरा नहीं उठाया जाता है लेकिन शहर की जनता से विगत 8 वर्षों का कचरे का टैक्स वसूला जा रहा है । यह बात नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने कही. शुक्रवार को कांग्रेस पार्षदों ने अपने अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की स्थिति जानी. यहां उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी ने बताया शुक्रवार को कांग्रेस पार्षद दल के द्वारा डोर टू डोर की वास्तविक स्थिति जानने के लिए अपने वार्डों के अलावा दूसरे वार्डों में भी जाकर आम जनता से डोर टू डोर की वास्तविक स्थिति को जाना गया । लगभग सभी क्षेत्रों में ज्यादातर जगह आम जनता की यह पीड़ा थी कि डोर टू डोर की गाड़ी हफ्ता में या 15 दिन में एक ही बार आती है लेकिन आम जनता से टैक्स पूरे साल का वसूला जाता है । ज्यादातर ऐसी जगह हैं जहां टिपर और रिक्शा गलियों में नहीं जा पाते । वहां की जनता ने आज तक कचरा उठाने वाले को नहीं देखा है । सचेतक अयोध्या तिवारी ने कहा अगर 7 दिनों में व्यवस्था में सुधार नहीं किया जाता है तो कांग्रेस पार्षद दल द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा । इस अवसर पर पार्षद वकील अहमद अंसारी, श्रीमती रितु राजेश यादव, श्रीमती मुकीमा याकूब अंसारी, संतोष दुबे पंडा, गुलाम हुसैन, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमती प्रीति अमर रजक, कलीम खान, राकेश पाण्डे, अनुपम जैन, मनीष पटेल, गुड्डू तामसेतवार, श्रीमती तुलसा लखन प्रजापति, हर्षित यादव, श्रीमती अदिति अतुल बाजपेई, शफीक हीरा, प्रमोद पटेल, श्रीमती अरूणा संजय साहू, श्रीमती एकता राहुल गुप्ता, सत्येन्द्र चौबे, श्रीमती लक्ष्मी लक्ष्मण गोंटिया, श्रीमती गार्गी रामकुमार यादव, मथुरा प्रसाद चौधरी उपस्थित रहे ।
