नलखेड़ा। राज्य शासन द्वारा जारी कायाकल्प अवार्ड में सिविल अस्पताल नलखेड़ा को सांत्वना पुरुस्कार मिला हैं राज्य स्तरीय सूची में नलखेड़ा को 100 में से 84.3 अंक प्राप्त हुये हैं! कायाकल्प अवार्ड के लिये 100 में से 70 अंक लाना होता हैं। इसी के तहत सिविल अस्पताल नलखेड़ा को कायाकल्प अवार्ड मिला है।
ज्ञात रहे की 11 जनवरी 2025 को राज्य स्तरीय मूल्यांकन दल द्वारा सिविल अस्पताल नलखेड़ा का कायाकल्प के निर्धारित मापदंड अनुसार मूल्यांकन किया था मूल्यांकन के दौरान स्टॉफ साक्षात्कार, पेशेंट फीडबैक, ऑब्जर्वेशन के आधार पर 10 एरिया ऑफ़ कंसर्न में 84.3 अंक प्रदान कियें सिविल अस्पताल नलखेड़ा में इस उपलब्धि पर सस्था प्रभारी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय कुमार यादव को नोडल अधिकारी कायाकल्प डॉ नीरज चौहान, डॉ पवन माहेश्वरी, डॉ विनीता शर्मा, डॉ मुकेश शर्मा, डॉ राकेश भाटी, डॉ शिवानी जाठ, डॉ मीनल मुणोत, डॉ शबीना खान, डॉ फैज़ खान, डॉ अरुण कुमार अहिरवार, श्री गोविन्द पाटीदार, श्री राजेश गोयल, श्री सी.एल. अहिरवार, श्री जगदीश पालीवाल, श्रीमति अनुराधा परमार, श्रीमति ममता सोनिया, श्री इमरान खान, श्री संतोष सेलरी, श्री आलोक सिंह, श्री कृष्ण वल्ल्भ पाटीदार, श्री दिनेश सिसोदिया, श्री देवीसिंह समरावत श्री राहुल बंसिया, श्री मनोज शर्मा, श्री मोहन पेज़वाल, सुश्री दीक्षा टेपमूरने, प्राची सिंह, सुश्री शिवानी हरदाह, श्री विनोद सिंह, सुश्री अनिशा सोलंकी, शोभा मालवीय सीमा मालवीय जितेंद्र चौहान, विजेंद्र पारेता खंड कार्यक्रम प्रबंधक जितेंद्र जैन आदि द्वारा बधाई दी गई।