नगर के आम जनता हेतु एकब और सुविधा का शुभारंभ बंटी डामोर द्वारा किया गया
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) जिले के थांदला नगर में लोकप्रिय परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा एक और नई पहल की गई जिसमें आमजन हेतु एक हेल्प डेस्क तैयार किया गया जहां पर प्रातः 9:00 बजे से श्याम 6:00 बजे तक आप अपने आसपास के समस्याओं को दूरभाष क्रमांक
9343488182 दर्ज करवा सकते हैं जिसमें आपके द्वारा बताई गई समस्या को निकाय के संबंधित विभाग तक पहुंचाई जाएगी एवं उसका त्वरित निराकरण करवाया जाएगा इस हेल्पलाइन मैं नगर की स्वच्छता संबंधित विद्युत संबंधित एवं नगर परिषद द्वारा संबंधित समस्या एवं शिकायतों को दर्ज किया जावेगा इस हेल्प डेस्क का शुभारंभपरिषद अध्यक्ष बंटी डामोर वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी भारत सिंह टांक, मंडल अध्यक्ष पार्षद समर्थ उपाध्याय रोहित बैरागी एवं स्वच्छता निरीक्षक गौरांग सिंह राठौर यशदीप अरोरा एवं पत्रकार गण की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
गरिमामय कार्यक़म में वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा ने कहा कि जिले में थांदला नगर में परिषद द्वारा जो हेल्प लाइन का शुभारंभ किया गया उससे निश्चित रूप से नगर के वाशिन्दों को राहत मिलेगी अब एक फ़ोन पर समस्या का समाधान होगा।
कार्यक़म में अध्यक्ष बंटी डामोर ने बताया कि समय की व्यस्तता होने की वजह से नगर के आमजन की हर समस्याओं का निदान में समय लग रहा था परिषद द्वारा एक मत से निर्णय ले कर हेल्पलाइन की शुरुवात की गई इसमें हर समस्या के लिये अलग, अलग दल बनाये गये है जो कि आप के एक फ़ोन पर त्वरित निराकरण कर आप की समस्या का समाधान किया जावेगा।हेल्प लाइन में अभी प्रातः 09 बजे से शाम 06 बजे तक नगर में किसी को भी कोई भी समस्या हो तो हेल्प लाइन नंबर 09343488182 पर फ़ोन कर अपनी समस्या का तुरंत समाधान करवा सकते है।
कार्यक़म में भाजपा नेता राजेश वसुनिया नगर के प्रबुद्ध जन पत्रकार साथी जमील खान,बबलू ब्रजवासी,समकित तलेरा, पवन नाहर शहादत खान, जावेद खान, विवेक व्यास, कौस्तुभ व्यास, शाहिद खान, नीलिमा,सहित परिषद कर्मचारी मौजूद थे।
