इंदौर,(माधवएक्सप्रेस)इंदौर में परिवहन विभाग ने 4 प्लस वन या उससे ज्यादा बैठक क्षमता वाले ई-रिक्शा का किराया तय कर दिया है। प्रदेश में इंदौर पहला शहर है, जहां ई-रिक्शा का किराया तय किया गया हो। अब तक ई-रिक्शा का कोई किराया तय नहीं था। ज्यादा किराया लिए जाने की शिकायतें लगातार आ रही थीं। नई दरों के अनुसार अब पहले दो किलोमीटर तक 10 रुपए और उसके बाद हरेक किलोमीटर पर 5 रुपए किराया जुड़ता चला जाएगा। आरटीओ प्रदीप शर्मा के अनुसार कार्यालय सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा किराया तय कर दिया गया है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं।
यह हैं नई दरें
10 रुपए प्रति यात्री : पहले 2 किलोमीटर तक
05 रुपए प्रति यात्री : पहले 2 किमी के बाद हरेक किमी पर
(जानकारी सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के अनुसार)
