रिश्तेदार की शादी में हुई थी पीड़िता की आरोपी से पहचान
भोपाल, शहर की एमपी नगर थाना पुलिस ने एक छात्रा की शिकायत पर उसके दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम किया है। उनकी पहचान जबलपुर में एक शादी समारोह में हुई थी। बाद में आरोपी ने भोपाल आकर उसे शादी का झांसा देते हुए होटल में दुष्कर्म किया। आरोपी करीब साल भर से छात्रा का शारीरिक शोषण कर रहा था। थाना पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया की वह कॉलेज छात्रा है। करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात अपने मामा की शादी में जबलपुर में रहने वाले अब्दुल जावेद नामक युवक से हुई थी। जावेद प्रायवेट नौकरी करता है। शादी समारोह में हुई पहचान के बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी और नजदीकियां बढ़ गई। आरोप है कि 25 फरवरी 2024 को आरोपी भोपाल आया और एमपी नगर में स्थित होटल में आकर ठहरा। यहॉ उसने छात्रा को मिलने के लिए बुलाया पीड़िता जब उससे मिलने पहुंची तब आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबध बना डाले। इसके बाद आरोपी ने अलग-अलग स्थानों पर कई बार पीड़िता का दैहिक शोषण किया। वह अक्सर भोपाल आता और पीड़िता का शोषण करता था। बीते दिनो जब पीड़िता ने उससे शादी करने की बात कही तब आरोपी ने उसके साथ शादी करने से इंकार करते हुए उससे संपर्क तोड़ दिया और उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। छात्रा ने काफी प्रयास कर उसे शादी करने की बात कही लेकिन वह इंकार करता रहा। इसके बाद मामला थाने जा पहुचां। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टी जल्द ही जबलपुर रवाना की जायेगी।
