रायपुर, रावतपुरा यूनिवर्सिटी के समीप सोमवार सुबह एक तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय नंदू यादव के रूप में हुई है, जो गोबरा नवापारा क्षेत्र के नवागांव का निवासी था। हादसे की जानकारी मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग भारी संख्या में एकत्र हो गए और गहरी नाराजगी जताई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया और समझाइश दी। फिलहाल पुलिस पिकअप चालक की तलाश में जुटी हुई है और दुर्घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
