थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला नगर सेवा करना शायद मनुष्य की जन्मजात प्रकृति है। हम दूसरे के लिए कुछ अच्छा करके, उनके चेहरे पर मुस्कान लाकर अपने दिल में सुकून महसूस करते हैं। शायद ही कोई इन्सान होगा जो अपने आसपास के लोगों को खुश न देखना चाहता हो। लेकिन अकसर हम खुद को दायरों में कैद कर लेते हैं और फिर तमाम ज़िन्दगी उन दायरों से बाहर नहीं निकल पाते। अपना परिवार, अपना खानदान, अपना गाँव या मोहल्ला, अपना इलाका…. ये सब वो दायरे हैं जिसमें हम बंधे रहते हैं। लेकिन, कुछ बिरले लोग होते हैं जो इन दायरों को बड़ा करते हैं, फैलाते हैं… इस हद तक कि उस दायरे में वो तमाम इन्सान भी शामिल हो जाते हैं, जिन्हें अन्यथा हम पराया मानते हैं। ऐसे व्यक्तियों के लिए अपना निजी कुछ नहीं रह जाता, जो होता है वो सबका हो जाता है और ऐसे ही नगर के चहेते कमलेश जैन (दायजी) को सम्पूर्ण जिले के वासिंदे समाजसेवी के नाम से जानते है।
झाबुआ जिले के थांदला के इतिहास में पहली इंदौर और बड़ौदा के विख्यात डॉक्टरों ने थांदला में आकर अपनी सेवाएं दी सेवा देने वाले डॉक्टर अरविंद शर्मा ( हृदयरोग ) रिदम हार्ट गुजरात बड़ौदा,
डॉ मेहुल अग्रवाल (छोटी आंत सर्जन ) स्वस्थय हॉस्पिटल बड़ौदा, डॉक्टर चैताली कोठी वाला, एमडी स्वस्थय हॉस्पिटल बड़ौदा, डॉक्टर हार्दिक भोकेन सामान्य सर्जन, स्वस्थय हॉस्पिटल बड़ौदा, डॉ नरेश डोमेशा, न्यूरो सर्जन, शेल्बी हॉस्पिटल इंदौर,
डॉ अमी शाह स्त्री रोग स्वस्थ हॉस्पिटल बड़ौदा, डॉक्टर जी एस अवस्था स्त्री रोग झाबुआ, डॉक्टर निलय कुमार हड्डी रोग स्वास्थ्य हॉस्पिटल बड़ौदा, डॉक्टर प्रियंक निसार्त शिशु रोग स्वस्थय हॉस्पिटल बड़ौदा, डॉ सुरभि नियल कुमार चर्म रोग स्वास्थ्य हॉस्पिटल बड़ौदा, डॉक्टर जी एस अवस्था नेत्र रोग झाबुआ,
डॉक्टर के,एल, पाटीदार नाक कान गला झाबुआ, गुजरात मध्य प्रदेश के महानगरों माने हुए डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी!
साथ ही इस स्वास्थ्य शिविर में सेवा दे रहे वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, समकीत तलेरा, पवन नहार, मनीष वाघेला, रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, कादर शेख, शहादत खान, जमील खान, धर्मेंद्र पंचाल, जावेद खान, समाजसेवी राजू धानक, गौरव राठौड़, मेघनगर जीवन ज्योति हॉस्पिटल से महेंद्र श्रीवास्तव ( टिल्लू भाई ) व उनकी टीम साथ ही सभी डाक्टरों की टीम शिविर में सेवाएं दे रहे थे !
शिविर में रोटरी क्लब के शिविर संयोजक पवन नाहर,शांतिलाल सोलंकी, श्रेणिक गादिया, मांगीलाल वोहरा, प्रणव पंख सहित रोटरी सदस्यों ने शिविर में समाजसेवी कमलेश जैन का सहयोग किया कमलेश जैन ने समापन पर समस्त विशेषज्ञ डॉक्टर, लेब कर्मी ,व मीडियाकर्मी एवम रोटरी क्लब थांदला का आभार माना।
