निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की जावरा स्थित शहीद नरेंद्र सिंह चंद्रावत कृषि उपज मंडी किसानों के लूट का केंद्र बन गई है, पूर्व में लहसुन ट्रॉलियों में अवैध वसूली के बाद अब किसानों से हम्मालों द्वारा भी व्यापारी के नीलाम के उपरांत तोल पर उपज जाने पर उपज हल्की बताकर पैसों की मांग की जाने की शिकायत सामने आई है , जिसकी सूचना मंडी प्रांगण में उपज बेचने आए किसान द्वारा मंडी कमेटी में शिकायत कर बतायी गई कि उपज सही होने के बावजूद किसान को हल्का माल बताकर 200 रुपये की मांग की गई जिससे मंडी कमेटी पर सवाल खड़े होते है, कि कितने किसानों से इस तरह पैसों की मांग की जाती है वही मंडी निरीक्षक अजय उपाध्याय भी अवैध वसूली को लेकर चुप्पी साधे है जहाँ उपाध्याय के सरक्षण ने मंडी प्रांगण की व्यवस्था को लेकर जवाबी कार्यवाही में कोई प्रतिक्रिया नही दी गई वही मंडी सचिव के संज्ञान में मामला आने पर सचिव के निर्देश पर मंडी निरीक्षक उपाध्याय द्वारा हम्मालों पर तत्काल रुप अवैध वसूली करने के मामले में लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की गई, उक्त हम्मालों पर जाँच की समीक्षा की जा रही है। वही गत दिन पूर्व भी प्याज नीलामी के दौरान हल्का माल बताकर किसानों की उपज को मंडी नीलामी की पर्ची देने के बाद व्यपारियों द्वारा तोल पर उपज को लेने से मना कर दिया गया था आखिर मंडी की व्यवस्था को लेकर प्रदेश शासन के राज्य मंत्री व मंडी बोर्ड आयुक्त कब सुध लेगे ? जब “किसान की जागरूकता से मंडी की भृष्ट व्यवस्था के मामले सामने आने लगे है ।