निप्र,रतलाम जिले में किसानों की बीमा राशि एवं बिजली सुविधा व खाद की कालाबाजारी के सम्बंध में किसानों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए जिले के भारतीय किसान संघ द्वारा किसानों की समस्या को व्यक्त करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर कार्यालय पर भारतीय किसान संघ द्वारा धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सोंपा गया उक्त जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष ललित पालीवाल व तहसील जावरा अध्यक्ष रमेश धाकड़ तहसील उपाध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़ द्वारा बताया गया कि सन् 2019 फसल बीमा योजना में रतलाम जिले के 2,000 से अधिक किसानो को बैंको के द्वारा पोर्टल पर एन्ट्री नहीं करने पर बीमे का लाभ नहीं मिल पाया है,जिसका भारतीय किसान संघ द्वारा विरोध दर्ज करने पर पुनः पोर्टल खोल एन्ट्री की गई थी, लेकिन आज तक उन किसानों को बीमा नहीं मिल पाया है वही 2020 की फसल बीमा राशी भी अभी तक किसानों को नहीं मिली है। अतः हम यह भी मांग करते हैं कि बीमा क्लेम राशी का भुगतान तुरन्त किया जावे ।व 2018-19 का प्याज का भावान्तर राशी और 500 रूपये प्रति क्विटल सोयाबीन की भावान्तर राशी और 160 रू. प्रति क्विटल गेहूँ कि बोनस राशी का भी अभी तक भुगतान होना बाकी है। वह पूर्ण किया जाए, जिले में युरिया एंव डिएपी खाद्य कि आपूर्ति सुनिश्श्चत कि जावे और खाद्य कि वितरण प्रणाली को पारदशि बना कर काला बाजारी व सोसाईटी कर्मचारी कि मन मर्जी से बेच पर रोक लगाई जावे । विद्युत कंपनी द्वारा बिजली शेड्यूल किसानो कि सुविधा अनुसार बनाया जाये।रतलाम जिले में समय समय पर कृषि विभाग के द्वारा रासायनिक खाद्य एंव दवा विक्रेताओ कि सघन जांच कर बाजारों में बिकने वाली नकली खाद्य और दवाईयो पर उचित कार्यवाही कर किसानों को होने वाले आर्थिक नुकसान से बचाया जाए, रतलाम जिले के सभी किसानों की मांगो को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा दिये गए ज्ञापन पर तत्काल उचित कार्यवाही करने की मांग की गई।वही किसान संघ द्वारा जावरा मंडी की समस्या से भी अवगत करवाया इस दौरान जिले के एवं तहसील के सभी किसान संघ पदाधिकारी व किसान जन उपस्थित रहे।