इंदौर 9 दिसम्बर, 2021
महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोषण) अधिनियम 2013 की अधिसूचना की 8वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सी.एल. पासी द्वारा की गई। कार्यक्रम में अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय गठित स्थानीय परिवाद समिति की सदस्य सुश्री पिंकी सुनहरे, बाल कल्याण समिति जिला इंदौर की अध्यक्ष श्रीमती पल्लवी पोरवाल एवं समिति के अन्य सदस्य तथा इंदौर जिले में संचालित शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों में गठित आन्तरिक परिवाद समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच का संचालन श्रीमती वंचना सिंह परिहार प्रशासक वन स्टॉप सेंटर इंदौर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सी.एल. पासी ने उक्त अधिनियम के संबंध में संक्षिप्त में रूपरेखा प्रस्तुत की।
इसके उपरांत श्रीमती वंचना सिंह परिहार प्रशासक वन स्टॉप सेंटर ने उक्त अधिनियम के प्रावधानों से पॉवरपाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। इसके उपरान्त कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।