निप्र, जावरा मध्यप्रदेश राज्य में लवजिहाद के सक्रिय होते सरगना अपने पैर पसारने लगे है,अब तक के कुल लव जिहाद एवं धर्म परिवर्तन के कुल 28 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. इन प्रकरणों में कुल 37 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से 6 आरोपी जमानत पर छूटे हैं और 31 आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं.वही मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में एक ओर मामला संज्ञान में आया है जिसमे छत्तीसगढ़ के रायपुर की 19 वर्षिय लड़की को रतलाम जिले के जावरा का एक 35 वर्षीय युवक इमरान पिता अफजल खान पता मीना पूरा जावरा शोसल मीडिया पर नाम बदलकर दोस्ती कर दोस्ती के मोह जाल में फसा कर होशंगाबाद जाते वक्त इटारसी स्टेशन से बांसवाड़ा भगा कर ले गया जहाँ पीड़िता की मां ने इटारसी जीआरपी थाने में शिकायत करने के साथ ही हिंदू संगठनों को पत्र लिखकर मदद मांगी लव जिहाद के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए, संगठनों ने दबाव बनाया तो इटारसी पुलिस हरकत में आई और रतलाम पुलिस की मदद से 48 घंटे में युवती को बांसवाड़ा से बरामद कर लिया गया, तथा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया अब तक की जांच में पता चला कि लड़के ने खुद की वोटर आईडी में एडिटिंग करते हुए उस युवक के फ़ोटो पर युवती का फोटो लगा दिया और नाम भी एडिटिंग करते हुए आयशा खान निवासी जावरा कर दिया गया, उक्त जानकारी देते हुए ज्ञापन के दौरान विश्व हिन्दू परिषद बजरग दल द्वारा बताया गया कि वोटर आईडी का नाम आयशा खान कर फर्जी आईडी मामले में बाहरी सूत्रों लवजिहाद की शंका प्रथम दृष्टिगत है,वही वोटर आईडी एडिटिंग को लेकर पुलिस जांच कर रही है, वही जो भी फ़र्जी आईडी बनाता है उस पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए,वही घटना की सूचना देते हुए हिंदू जागरण मंच के बलवंत सिंह देवड़ा ने बताया कि सूचना के बाद हमने और महामंत्री नेपाल सिंह डोडिया ने पुलिस से संपर्क किया था, डीएसबी शाखा की मदद से युवक को ट्रेस किया इस बीच इटारसी जीआरपी थाना प्रभारी वी. वी टांडिया भी टीम के साथ जावरा पहुंचे यहां स्थानीय पुलिस की मदद से युवक की तलाश की तो पता चला कि उसकी अगली लोकेशन बांसवाड़ा जिले में मिल रही है फिर इटारसी पुलिस वह गई और शुक्रवार देर शाम युवती को युवक के एक रिश्तेदार के यहां से बरामद करके इटारसी ले जाकर परिजन के सुपुर्द किया जीआरपी थाना प्रभारी टांडिया ने बताया की एफआईआर दर्ज नहीं हुई लेकिन अन्य दस्तावेज से छेड़छाड़ को लेकर मामला सज्ञान में चल रहा है हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने मांग की, कि युवक पहले से शादीशुदा है और जावरा में किसी न्यूज़ चैनल प्रतिनिधि के साथ कैमरामैन का काम करता है। हिंदू बेटियों को दोस्ती के मोह जाल में फसा कर धर्मांतरण के षड्यंत्र द्वारा लवजिहाद को बढ़ावा देने के जुर्म में आरोपी पर तत्काल सख्त कार्यवाही को लेकर अखिल भारतीय महिला क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष दीपिका सिह डोडिया द्वारा जल्द कार्यवाही कर अन्य संलिप्त पाए जाने वाले आरोपी के साथियों की भी मोबाइल तहकीकात करवाने की मांग की गई, उक्त ज्ञापन के दौरान अखिल भारतीय महिला क्षत्रिय महासभा , विश्व हिन्दू परिषद बजरग दल व नगर के सामाजिक हिंदू संगठन मोके पर उपस्थित थे।