
उज्जैन (माधव एक्सप्रेस के लिए अश्विन चोपड़ा की रिपोर्ट)
उज्जैन निवासी आयुर्वेद आचार्य चंद्रकांत व्यास एवं उनके जीवन संगिनी सुशीला बाई व्यास के आशीर्वाद से उनके तीनों पुत्र हेमंत व्यास, संजय व्यास और शैलेंद्र व्यास परिवार ने धार्मिक नगरी उज्जैन में शहर वासियों के लिए अष्ट विनायक मंदिर की सौगात दी है, जो आज से आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया है । यह मंदिर् सिहस्थ बायपास मार्ग, गोरिसन होटल एंड रिसॉर्ट के पास के समीप स्थित है l इस धाम की परिकल्पना के केंद्र में भारत के महाराष्ट्र राज्य के प्रसिद्ध अष्ट विनायक है,उन्हीं के स्वरूप को एक ही भव्य मंदिर में स्थापित किया है। विशाल परिसर में स्थित और भारतीय मंदिर स्थापित कला के अनुरूप निर्मित देवालय में मुख्य शिखर के अतिरिक्त आठ उप शिखर का निर्माण कर अष्टविनायक के मुद्गल विग्रह स्थापित किए गए हैं। मध्य में भगवान श्री गणेश की विशाल और सुंदर प्रतिमा है, जिनके साथ देवी रिद्धि सिद्धि भी विराजमान है। कार्यक्रम में आज दोपहर 12 बजे से शाम तक महाप्रसादी का आयोजन हुआ।