उज्जैन– सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल रूपा खेड़ी तहसील तराना के उन्नयन पर रूपाखेड़ी में 27 नवंबर को शाम 5:00 बजे से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के माननीय प्रांत संघचालक डॉ प्रकाश जी शास्त्री, व अखिल भारतीय ग्राम विकास प्रमुख डॉ दिनेश जी के आतिथ्य एवं उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री अनिल फिरोजिया की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्या भारती मालवा प्रांत के संगठन मंत्री श्री अखिलेश जी मिश्रा तथा विशेष अतिथि भाजपा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूखेड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोर मुंडला एवं महामंत्री श्री नाहर सिंह पवार की सहित अन्य संघ के अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्री अखिलेश जी मिश्रा ने कहा कि भारत में हम शिक्षा किसी भी संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं परंतु- शिशु मंदिरों से प्राप्त शिक्षा राष्ट्रीयता, संस्कृति और संस्कारो से परिपूर्ण होती है इसलिए यहां उपस्थित सभी अभिभावकों से तथा भारत भर के समस्त अभिभावकों से मेरा आग्रह है कि हम अपने बच्चों को उच्च शिक्षा से संस्कारित करने के सपनों को संजोने के साथ साथ उनको संस्कार आधारित शिक्षा जिन प्रमुख केंद्रों से मिलती है ऐसे विद्यालयों में अपने बच्चों को पढ़ाने भेजे अन्यथा शिक्षा की प्रतिस्पर्धा से हमारे बच्चों में जो विकृति आएगी उस विकृति की पूर्ति हम लाखों रुपए खर्च करके भी नहीं कर सकेंगे ।
समारोह को कार्यक्रम के पहले पुर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया की अध्यक्षता कर रहे सांसद श्री अनिल फिरोजिया व विशेष विशेष अतिथि श्री अनिल जैन कालूखेड़ा, श्री बहादुर सिंह बोरमुण्डला ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम में आगर के पुर्व विधायक श्री लाल जी राम जी के द्वारा वंदे मातरम गित एवं स्कूल के भेया बहिन के द्वारा बेटी बचाओ की नाटीका रखीं गई
कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार के रूप में मालवा प्रांत के माननीय प्रांत कार्यवाह श्री शंभू प्रसाद गिरि व सह कार्यवाह श्री रघुवीर सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में संस्था अध्यक्ष श्री चंद्रपाल सिंह पवार के साथ समस्त आचार्यगणो एवं स्वयंसेवकों ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत सत्कार किया
कार्यक्रम का संचालन खंड बौद्धिक प्रमुख श्री मनोज प्रजापति के द्वारा किया गया आभार रूपाखेड़ी के पूर्व सरपंच श्री भीमालाल मालवीय द्वारा व्यक्त किया गया ।
उपरोक्त जानकारी माकडोन मंडल के अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह चंद्रावत द्वारा दी