
इंदौर। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इंदौर जिला इकाई द्वारा द्वारा 1 मई मजदूर दिवस को वाहन रैली निकाली गई और इंदौर कलेक्टर को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश पर गुरुवार को इंदौर जिला इकाई द्वारा वाहन रैली निकाली गई जो कलेक्टर कार्यालय पर पहुंची ,जहां इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को श्रमजीवी पत्रकारों की समस्या को लेकर 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया ।संभागीय अध्यक्ष आलोक शर्मा अकेला , संभागीय उपाध्यक्ष अनिल पटेल विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर इंदौर जिला इकाई अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह थनवार, महासचिव राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष खन्नू विश्वकर्मा, सचिव अशोक शर्मा, सहसचिव किशोर लोवंशी, अनिल चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन सिंह राजपूत, दिनेश देशमुख, मुरली खंडेलवाल, सुल्तान किरमानी, सदस्य गिरीश कानूनगो, कमलेश श्रीवास्तव, कमलेश्वर सिंह सिसोदिया, राजेंद्र सचदेव, मिर्जा जाहिद बैग उपस्थित थे।