इंदौर 24 नवम्बर, 2021
इंदौर जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलावाने के लिये आज एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले को अच्छा प्रतिसाद मिला। जहां एक ओर निजी क्षेत्र की 21 प्रतिष्ठित कंपनियों ने इस मेला में हिस्सा लिया वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्याओं में युवाओं ने अपना पंजीयन कराया। यह मेला कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया।
उप संचालक रोजगार श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि उक्त मेला जिला रोजगार कार्यालय इन्दौर एवं मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। ग्रामीण हॉट बाजार में आयोजित इस रोजगार मेले में कुल 21 कंपनी के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर प्राम्भिक चयन किया। इस रोजगार मेले में लगभग एक हजार 266 आवेदकों ने अपना पंजीयन कराया। मेले के माध्यम से 21 कंपनियों के प्रतिनिधि द्वारा 747 युवाओं का प्राथमिक रूप से चयन किया गया।
