
दीक्षांत समारोह की समीक्षा बैठक और रिहर्सल संपन्न
3 मानद उपाधि और 16 से अधिक स्वर्ण पदक के साथ 1000 से अधिक विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि
इंदौर – मालवांचल विश्वविद्यालय, इंदौर के चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन 8 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा। दीक्षांत समारोह का फाइनल रिहर्सल और समीक्षा बैठक संपन्न हुई। रिहर्सल में विद्यार्थियों को दीक्षांत की जानकारी बताई गई। 8 अप्रैल को आयोजित दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि कर्नाटक के राज्यपाल माननीय थावरचंद गेहलोत होंगे।वहीं विशेष अतिथि कैलाश विजयवर्गीय (नगरीय प्रशासन मंत्री), तुलसीराम सिलावट (जल संसाधन मंत्री),शंकर लालवानी (सांसद, इंदौर), डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी राज्यसभा सांसद, भरत शरण सिंह (अध्यक्ष, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय, विनियामक आयोग, भोपाल),महापौर पुष्यमित्र भार्गव, शिरकत करेंगे। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल विश्वविद्यालय की कुलाधिपति गौरी सिंह भदौरिया ने सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों को दीक्षांत समारोह की सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दी। दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस, नर्सिंग, पैरामेडिकल, फार्मेसी के विद्यार्थियों को उपाधि और स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह में 1000 से अधिक स्नातक व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उपाधि, 3 मानद उपाधि, 16 से अधिक स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे । दीक्षांत समारोह में महिला सशक्तिकरण, राजनीति, समाज सेवा, प्रशासनिक सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, आईएएस प्रणव कुमार, ख्याति सिंह मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।
मालवांचल विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ.संजीव नारंग ने बताया कि मालवांचल विश्वविद्यालय द्वारा 8 अप्रैल को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह की विभिन्न समितियों की बैठक में तैयारियों की समीक्षा हुई। सभी समितियों द्वारा अपने-अपने कार्यों को अंतिम रूप दिया जा चुका हैं। फाइनल रिहर्सल में शिक्षक और कर्मचारियों के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी सम्मिलित थे। रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश्वर सिंह जोधाणा ने बताया कि मालवांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में 250 सीटों पर एमबीबीएस पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे है। मालवांचल विश्वविद्यालय में इंडेक्स समूह संस्थानों में 8 से अधिक शिक्षण संस्थानों में मेडिकल, नर्सिंग, डेंटल, फिजियोथैरेपी, एग्रीकल्चर, फार्मेसी, लॅा, होम्योपैथी, मैनेजमेंट सहित विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे है।