
नगर निगम बजट में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की स्वीकृति को लेकर किया अभिनंदन
इंदौर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष श्री सौगात मिश्रा ने बताया कि इंदौर के मान. महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी द्वारा युवा मोर्चा के आग्रह पर प्रस्तुत बजट में युवाओं के प्रेरणापुंज स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा हेतु स्वीकृति दी जाने पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बहुत ही हर्ष है श्री मिश्रा ने कहा कि हमारे महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव युवा है और वे युवाओं के लिए नवाचार करते आ रहे हैं महापौर जी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा हेतु स्वीकृति दी जाने से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बहुत प्रसन्न है इस हेतु सभी ने मिलकर महापौर जी का अभिनंदन किया उन्हें धन्यवाद दिया है।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष श्री सौगात मिश्रा, नगर मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी,सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी, रजत शर्मा, अजय अग्निहोत्री,विकास यादव,आवेश राठौर, संतोष रघुवंशी,राहुल अवस्थी,नवदीप चुटेले सहीत बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।