इन्दौर। अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था अग्रमंच द्वारा दिपावली के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अग्रसेन प्रतिमा पर पांच दिवसीय भव्य दीपोत्सव मनाया जावेगा।
जानकारी देते हुए संस्था संरक्षक शैलेष गर्ग एवं संस्थापक आशीष गोयल ने बताया कि, संस्था द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष 5 दिवसीय दीपोत्सव महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा स्थल पर मनाया जाता है । इसी श्रृंखला में इस वर्ष भी दिपावली के पावन पर्व पर दिनांक 02 नवंबर मंगलवार से 06 नवंबर 2021 शनिवार तक प्रतिदिन प्रतिमा स्थल पर सैकड़ों दीप प्रज्वलित कर प्रतिमा स्थल पर सज्जित किये गये एवं प्रतिमा स्थल पर झिलमिलाती हुई रंगारंग विद्युत सज्जा एवं फूलों का श्रृंगार कर प्रतिमा स्थल को भव्य रूप प्रदान किया गया।
संस्थापक आशीष गोयल ने बताया कि, कुलदेवी मां महालक्ष्मी जी एवं श्री अग्रसेन जी के आशीर्वाद से विगत 10 वर्षों से संस्था अग्रमंच द्वारा प्रतिमा स्थल को सजाया जाता है तथा इस वर्ष दीपावली के पावन पर्व पर दिनांक 04 नवंबर 2021, गुरूवार दीपावली के शुभ अवसर पर प्रतिमा स्थल पर ही कुलदेवी मां महालक्ष्मीजी की भव्य महाआरती एवं महाराजा श्री अग्रसेन जी का पूजन व आरती मंत्रोच्चार के साथ विद्वान पंडित जी द्वारा कराई गई। उन्होने बताया कि, पांचो दिन प्रतिमा स्थल का अलग-अलग श्रृंगार किया गया। आयोजन हेतु वरिष्ठ समाजसेवी श्री अविनाश जी अग्रवाल (ओएस्टर, प्योराश्योर) का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ समाजसेवीगण एवं समाजजन उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से टीकमचंद जी गर्ग, विष्णु जी बिंदल, पवन जी सिंघल (क्रेन), रामबाबू जी अग्रवाल, गणेश जी गोयल, राजेश जी बंसल (पंप), नंदकिशोर जी कंदोई, अरविंद जी अग्रवाल (वैल्यूअर), अनिल जी अग्रवाल (एकता दर्पण), सचिन अग्रवाल (डेटम) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संस्था की ओर से मीना जी अग्रवाल, पिंकी जी अग्रवाल, दीपिका गोयल, प्रीति गर्ग, जीतू गोयल, अभिषेक वर्षा अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।
