राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा थांदला नगर में पथ संचलन निकाला गया
थांदला से (विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस) थांदला नगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ थांदला में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से परंपरागत तरीके से पथ संचलन और बौद्धिक का आयोजन किया गया। थांदला नगर में स्थित बावड़ी मंदिर पर दोपहर 3 बजे से नगर में स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण होना शुरू हो गया था पंथ संचलन के पहले रतलाम विभाग प्रचारक विजेंद्र सिंह गोठी , अथिति नीरज भट्ट , प्रचारक विजेंद्र सिंह गोठी द्वारा बौद्धिक दिया गया। बौद्धिक मैं संघ की शाखाएं नियमित लगाने पर जोर दिया गया संघ की शाखा का विस्तार करना जरूरी है और स्वयंसेवक को संघ के अनुशासन में कार्य करना चाहिए। संघ के स्वयंसेवक द्वारा विशाल पथ संचलन स्थानीय बावड़ी मंदिर से अस्पताल चौराहा और गवली मोहल्ला होकर रामजी मंदिर गली से सोनी गली होकर गांधी चौक से ऋतुराज कॉलोनी व कुमार मोहल्ला होकर हाट बाजार से दीप मालिका चौराहा से पिपली चौराहे आजाद चौक मठवाड़ा कुआं होकर बावड़ी मंदिर पर पहुंचा । इसमें संघ के स्वयंसेवकों भूषण भट्ट , प्रतीक प्रजापत, मुकेश प्रजापत, के अतिरिक्त अनुषांगिक संगठनों तथा भारतिय जनता पार्टी के भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डामोर, मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, मंडल महामंत्री सुनील पड़दा, संजय भाबर, व अन्य स्वयंसेवक भी शामिल थे। पंथ संचलन की खासियत रही घोष सेनाध्यक्ष के संकेत पर कदम से कदम मिलाते आगे बढ़ते स्वयंसेवक और उनका अनुशासन।