निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा नगर अर्नियापीथा स्थित शहीद नरेंद्र सिंह चन्द्रावत मंडी प्रांगण से किसान की गुरुवार शाम सात बजे सोयाबीन से भरी 32 क्विटल ट्राली मंडी प्रांगण से चोरी हो गई ,जिसकी जानकारी ट्रॉली किसान धर्मेंद्र सिंह पिता आराम सिंह निवासी अयाना ने मंडी कमेटी में जाकर शिकायत कर औद्योगिक थाना जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसकी पुष्टि के लिए थाना प्रभारी द्वारा निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए गए , उक्त किसान द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मंडी कमेटी द्वारा गेट की एंट्री पर्ची नही दी गई वही मंडी में शिकायत पर मंडी सचिव द्वारा किसान को सही ढंग से बात न कर किसान को ही दोषी ठहराया गया जिस पर भारतीय किसान संघ जावरा तहसील अध्यक्ष रमेश धाकड़, पिपलोदा तहसील अध्यक्ष ईश्वर लाल पाटीदार,व पिपलोदा तहसील मंत्री दिलीप पाटीदार द्वारा एसडीएम कार्यालय जाकर किसान की सोयाबीन 3 दिन के भीतर चोरी की उपज को ढूढ़ने के लिए ज्ञापन देकर किसान संघ ने उपज न प्राप्त होने पर मंडी अनिश्चिकालीन बन्द करने की चेतावनी दी जिस पर एसडीएम हिमांशु प्रजापति द्वारा जल्द चोरों को पकड़ने के सम्बंध में आश्वासन दिया गया,वही किसान संघ द्वारा औद्योगिक थाना प्रभारी से भी उक्त घटना की वीडियो फुटेज के आधार पर शिनाख्त करने के लिए बात कही गई।
