निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में जावरा अर्नियापीथा स्थित शहीद नरेंद्र सिंह चन्द्रावत मंडी प्रांगण में सोयाबीन व लहसुन के छोटे ढेर के निलामी न होने व देरी से नीलामी व व्यापारियों द्वारा प्लेटफार्म पर कब्ज़ा कर माल रखने के चलते किसान नाराज है जिसके सम्बंध में किसानों द्वारा भारतीय किसान संघ को सूचना देकर समस्या से अवगत करवाया जिस पर किसानों की समस्या के सम्बंध में संघ द्वारा उज्जैन मंडी बोर्ड सयुक्त संचालक प्रवीण वर्मा एवं जावरा अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजाति को शिकायत की गई
,जिस पर भारतीय किसान संघ जिला तहसील अध्यक्ष रमेश धाकड़ एव उपाध्यक्ष शिवनारायण धाकड़ ने एसडीएम एव सयुक्त संचालक से चर्चा कर किसानों के हित में नीलम करवाने की बात कही गई ,किसान नेता धाकड़ द्वारा बतया गया कि किसानों का प्रतिदिन गेहू,एव सोयाबीन की 10 बोरी उपज व्यापारियों द्वारा ढेर में नीलाम हो जिससे छोटे किसानों को राहत मिल सके वही प्लेफॉर्म पर व्यापारियों के माल को तत्काल हटाकर किसानों के उपज रखने के लिए खाली किया जाए ताकि वे प्लेटफार्म पर अपनी उपज रख कर नीलाम करवा सके ,क्योकि अचानक बारिश हो जाने से किसानों को खुले में उपज के खराब होने का भय बना रहता है जिसे व्यापरियों द्वारा नीलाम नही किया जाता है। यदि जल्द कार्यवाही नही की गई तो भारतीय किसान संघ किसानों के हित में जल्द आंदोलन करेगा।