
नागझरी क्षेत्र से रहस्यमय तरीके से बालक गायब
धीरज की उम्र 17 साल बताई जा रही है
उज्जैन /माधव एक्सप्रेस, थाना नागझिरी क्षेत्र से बीती शाम एक मोबाइल की दुकान पर कार्यरत धीरज पिता राधेश्याम सिरोदिया निवासी शिप्रा विहार नागझिरी से बीच में गायब हो गया जानकारी प्राप्त के अनुसार धीरज के अंकल जितेंद्र सिरोदिया की कृष्णा मोबाइल के नाम से नागझीरी में दुकान है
जिस पर वह कार्य करता हे वह प्रतिदिन की तरह से दुकान का सामान लेने के लिए अपने एक दोस्त के साथ हीरो होंडा गाड़ी पर निकला कुछ दूरी पर जाकर टाटा मैजिक में बैठ गया इसके बाद का घटनाक्रम उसे पता नहीं
आज प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला कि वह माया नगरी मुंबई में है वह मुंबई कैसे पहुंचा इसके बारे में वह कुछ नहीं बता पाया ,धीरज कक्षा 12वीं का छात्र होकर दीप्ति हाई सेकेंडरी स्कूल नागझिरी में पड़ता है उसके अंकल ने नागझिरी थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी थी धीरज के पिता राधेश्याम सिरोदिया अंकल जितेंद्र एवं परिवार सदस्य आज मुंबई रवाना हो गये फिलहाल वह मुंबई में चाइल्ड हेल्पलाइन सेंटर पर है आगे की जानकारी परिवार सदस्य लौट कर आएंगे तब पता चलेगा कि इस घटनाक्रम के पीछे आखिर क्या बात थी क्या रहस्य था आखिर वह मुंबई कैसे पहुंचा…....