
ujjain/श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के नवागत प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री प्रथम कौशिक ने पदभार ग्रहण करने के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति में कार्यरत अधिकारी व प्रभारियों की परिचयात्मक बैठक की |
शाखा वार मंदिर की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली व आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किये
प्रशासक श्री प्रथम कौशिक सभी अधिकारियो व प्रभारियों से चर्चा में कहा कि, भक्तों को दर्शन करवाना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। आम दर्शनार्थी जो बाहर से आस्था के साथ आ रहे है | उनके लिए दर्शन व्यवस्था आसान होनी चाहिए | सभी लगातार सेवाभाव से कार्य करें व जितना हो सके सकारात्मक रूप में मंदिर की व्यवस्थाओं एवं विकास में सहयोग करें।