राजगढ़, 22 जनवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह टोला नाका के नजदीक एलएनटी कंपनी प्लांट के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसकी 30 वर्षीय पत्नी को गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित एलएनटी कंपनी के प्लांट के सामने राजगढ़ तरफ से जा रहे फार्माट्रेक ट्रेक्टर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक घनश्याम (35)पुत्र होकमसिंह कुशवाह निवासी आंदलहेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसकी 30 वर्षीय पत्नी पूजा कुशवाह गंभीर रुप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे 108 एम्बूलेंस वाहन की मदद से उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां महिला का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।