निस्वार्थ भावना से समाज को समर्पित संस्था के विद्यमान से और वरिष्ठ व यूवा सामाजिक कार्यकर्ताओ सघंठीत प्रयासों से श्री क्षत्रिय धनगर समाज परिणय जन कल्याण समिती इन्दौर के परीणय सूत्र मण्डल द्वारा रजत महोत्सवी अ.भा. स्तर का २५वां परिचय सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया ! इस अवसर पर समाजसेवी संस्थापक स्व. डाॅ गणेश शं.मतकर और परशुराम शं. घूणे चन्दप्रकाश करडे का स्मरण किया गया और ८६ वर्षीय वयोवृद्ध लेकीन उत्साह से लबालब श्री बालकृष्ण लाहूरे मचं की शोभा बढाई रहे थे !
सम्मेलन का शूभारंभ श्री गणेश जी, श्री मल्हारी मार्तंड और पुण्यश्लोक अहिल्याबाई के चित्रों पर पुष्पांजली और दीप प्रज्वलन वरिष्ठ समाज सेवी मुख्य अतिथी श्री सरदार नरेन्द्र यादवेन्द्रराव फणसे , अध्यक्षता यूवा उद्यमी श्री गौतम फणसे और विशेष अतिथी संगीत साधक श्री अभिषेक विजयराव गावडे द्वारा किया गया ! समितीके अध्यक्ष श्री सुनील लाहूरे ने अतिथीयों का शाब्दिक स्वागत उद्बोधन में बताया की संस्था ने लगातार २५ वर्षो मे सम्मेलन आयोजित कर लगभग १७५० विवाह सबंध जोडने में भुमिका निभाई ! अतिथीयों का स्वागत बॅज लगाकर पुष्पगुच्छ व मोमेन्टो भेंटकर जयवंंतराव होलकर अशोक भुसारी रवींद्र घुणे मार्तंडराव मंडलिक प्रदीप गावडे उषा नाचण उषा बूचडे वंदना लालगे द्वारा किया गया !
५५० विवाह योग्य यूवक व यूवतीयों की जानकारी वाली लगभग सव्वा सौ पेज की आकर्षक सुस्पष्ट व रंगीत पदार्पण परिचय पत्रिका का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया, इसके माध्यम से १०० से १२५ रिश्ते होने की संभावना है ! समिती के प्रदीप दशरथराव गावडे और उनकी टीम नें संकलन का कार्य किया है !
सर्वश्री नरेन्द्र फणसे रवीन्द्र फणसे जयवंतराव होलकर वसंतराव भीटे योगेश पढंरीनाथ लाभांते डाॅ जनार्दन गिरगूणे रंजना मडंलिक शांता भानूदास पगारे प्रेमकांत होलकर रवींद्र भूसारी सिद्घार्थ केदारे बालकृष्ण लाहूरे सुभाषचंद्र भोंडवे शरयूताई वाघमारे विजय कूचेकर आदि दानदाताओं की सूची का वाचन कर उनका आभार माना अशोक भूसारी ने !
मुख्य अतिथी होलकर राजवंश के सरदार घराने के नरेन्द्र फणसे ने संबोधन में कहां की वर्तमान में विवाह सबंध के लिए युवापिढी आर्थिक पॅकेज को प्राथमिकता दे रही है यह उचित नहीं है,इसके दुष्परिणाम शिघ्र यूवांओ के विवाह विच्छेद की बढती घटनाए बढने का मूख्य कारण है ..उन्होने यूवांओ को सलाह दी की समाज में ही पूर्व की परंपरागत घर परिवार संस्कृती देख विवाह का निर्णय लेना चाहिए जिसके दूरगामी परिणाम बहूत अच्छे होते है !
विशिष्ट अतिथी संगीत साधक, युवा व्यवसाई श्री अभिषेक विजयराव गावडे नें समिती ने लगातार २५ वर्षों से परिचय सम्मेलन का आयोजन कर लगभग तीन हजार परिवारों को जोडकर यह महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य किया है, बहुत प्रशंसनीय है!
युवा उद्यमी अध्यक्ष श्री गौतम फणसे ने कहां की वर्तमान आपाधापी के युग में ऐसे सम्मेलन युवापिढी के लिए वरदान है ! समिती द्वारा टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजन किया उसके लिए समिती बधाई के पात्र है !
२५वें सम्मेलन के अवसर पर सम्मेलन के माध्यम से विवाह सूत्र में बधें जिनके विवाह को २५ वर्ष हो चूके है ऐसे चार सफल जोड़ियों का सन्मान किया गया और मंचपर एक बार पुन वरमाला संस्कार किया गया यह नाविन्यपूर्ण पहल से सन्मानित जोडियां सौ. मोनिका व मनीष बारगल, सौ. सुष्मिता व शाहजी कैतके, सौ. सोनाली व गजेंद्र होलकर, सौ. श्वेता व भरत पगारे अभिभूत हो गए और समिती का आभार माना !
सम्मेलन में समिती की सदस्यगण उषाताई नाचण सुजाता चैतन्य लांभाते रागिनी खरात वंदना लालगे विमल वारे सीमा पिंगले लता वालेकर कविता सावलकर दत्तात्रय होलकर अरूण मल्हारराव होलकर विजय कूचेकर युगेन लालगे पढंरी पीसे द्वारा प्रतिभागी यूवक यूवतीयों और उनके अभिभावकों को हर सभंव मार्गदर्शन व मदत कर रहे थे !
समिती संस्थापक स्व. डाॅ गणेश शं.मतकर और स्व. परशुराम शं घूणे के स्मृती में मंच पर आकर अपना परिचय देनेवाले सभी प्रतिभागी यूवक यूवतीयों को समाज के गणमान्य प्रबुद्धजनों शरयूताई वाघमारे शिलाताई घूमनर वसंतराव भीटे धर्मेंद्र शिंदे सुजाता होलकर मूबंई सौ. घूणे वहिनी अनिता मतकर अशोक घूमनर अपूर्व भीटे अविनाश भांड पंकज शिंदे केशवराव वैद्य मधूकर गोरे संजय गेले हरीश भागवत जतीन थोरात पकंज दातीर लक्ष्मण दातीर सूमीत बोराडे मनीषा होलकर मनीषा नजाण आदि ने पूष्प गूच्छ व पदार्पण पुस्तिका उपहार स्वरूप प्रदान किए! यह समिती का सभी को साथ लेकर कार्यक्रम सफल बनाने का उत्तम प्रयास नजर आया !
इस बार समिती की ओर से टेक्नोलॉजी का उपयोग कर मंच पर आनेवाले प्रत्येक प्रतिभागी का त्वरीत विवरण चिन्मय सूनील मतकर के माध्यम से उपलब्ध कराया गया ! तीन दिन पूर्व से ही जनसंपर्क टीम के सौ. सुजाता लांभाते जतीन थोरात लक्ष्मण दातीर सूमीत बोराडे अशोक घूमनर धर्मेंद्र शिंदे पकंज दातीर विशाल वालेकर द्वारा प्रत्येक प्रतिभागी और उनके अभिभावकों से संपर्क कर कार्यक्रम हेतू विशेषरूप से निमंत्रित किया गया जिसकी परिणीती कार्यक्रम का पाडांल खचाखच भरा था..और आगंतूको ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का लाभ उठाया !
संपूर्ण कार्यक्रम को अनुशासित रूप देकर सूत्रसंचालन समिती के उपाध्यक्ष श्री सूनील गणेश मतकर ने किया तो आभार प्रदर्शन पूर्व अध्यक्ष एवं संस्थापक सदस्य श्री प्रदीप गावडे ने आभार मानकर उपस्थित सभी समाजजनों को समिती के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में सुस्वादू भोजन के लिए आमंत्रित कर मेजवानी दी !