अभय प्रशाल में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर की भव्य
अफगानिस्तान के सूखे मेवों लेकर तुर्की के खूबसूरत लैम्प्स तक घर की हर जरूरत का सामान है उपलब्ध
इंदौर। ईरान की खूबसूरत सिल्वर ज्वेलरी, केसर और शहद, अफगानिस्तान के सूखे मेवे, तुर्की के मनमोहक लैम्प्स और मलेशिया के वाटर फॉउन्टेंस, यह सिर्फ कुछ उदहारण है। अभय प्रशाल में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर 8 देशों और 10 राज्यों से आए कलाकारों के 25 हजार से अधिक उत्पाद उपलब्ध है। 17 jan से शुरू हुए
जी एस मार्केटिंग और बंगाल चैंबर दोनों ने इंदौर के नागरिकों के लिए विशेष रूप से इस एक्सिबिशन का आयोजन किया है। ट्रेड फेयर के रीजनल सेल्स मैनेजर mayur जी ने बताया कि इंदौर में 5 बार इस ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है। पिछली बार Jan में एक्सिबिशन लगाई गई थी, तब इसे शहरवासियों से बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला इसलिए हमने दूसरी बार इंदौर आने का फैसला किया। इस बार भी हमें शहरवासियों से बेहद प्यार मिला है। इस शहर को कला और कलाकारों की परख है, यही कारण है कि हमारे साथ अलग-अलग देशों से खासतौर पर इस एक्सिबिशन के लिए भारत आए लोग भी काफी खुश है। इस ट्रेड फेयर में घर की हर छोटी-बड़ी जरूरत का सामान उपलब्ध है। प्रोडक्ट की रेंज 50 रुपये से शुरू होकर लाखों तक जाती है इसलिए हर वर्ग के लोग इस ट्रेड फेयर को देखने आ रहे हैं
बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भारत में अपनी तरह का सबसे पुराना और सबसे सम्मानित संस्थान है। चैंबर की शुरुआत 1833 से हुई है। पिछले 189 वर्षों से, चैंबर ने भारत में वाणिज्य और उद्योग के विकास के लिए एक संचालक के रूप में अग्रणी भूमिका निभाई है। चैंबर भारत में अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रभावी रूप से काम करता है।
जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स 28 वर्षों के समृद्ध अनुभव के साथ भारत में ट्रेड फेयर और एक्सिबिशन का एक प्रमुख और प्रसिद्ध आयोजक है। भारत और विदेशों के 25,000 से ज्यादा यूनिक प्रोडक्ट्स के प्रदर्शन के साथ एक्सिबिशन का माहौल बिल्कुल भव्य होगा।