इंदौर।इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ़ फ़िज़ियोथेरेपी ऐंड पैरामेडिकल साइंस, मालवांचल यूनिवर्सिटी में नेक्सस 2025 का समापन हुआ। इस 10 दिवसीय वार्षिकोत्स में कॅालेज के छात्रों ने क्रिकेट,वॅालीबॅाल,पेटिंग से लेकर विभिन्न खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। एक ओर जहां खेल प्रतियोगिताओं में दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिले। वहीं दूसरी ओर पेटिंग के जरिए छात्रों ने रंगों के माध्यम से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अपने संदेश दिए। फेस्ट के आखिरी दिन फन फेयर के साथ कई स्टॅाल में छात्रों की क्रिएटिविटी देखने को मिली।वहीं पूरे फन फेयर को खासतौर पर विंटर थीम पर सजाया गया। समापन अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना ने बताया कि नेक्सस 2025 के जरिए युवाओं को एक बेहतर मंच मिला। फिजियोथैरेपी के छात्रों के लिए स्पोटर्स के साथ जुड़े रहना सबसे पहली प्राथमिकता होती है। जहां स्पोटर्स मैनेजमेंट के साथ फिजियोथैरेपी के कई गुर सीखने का मौका मिलता है। इस अवसर परआर एस राणावत,डॅा.आर सी यादव,डॅा.जीएस पटेल,बिजित दिवाकर,डॅा.स्मृति जी सोलोमन,रुपेश वर्मा सहित विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित थे।