—-इंदौर और ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को मिल सकेगी बेहतर जांच की सुविधा
—- इंडेक्स हॅास्पिटल द्वारा संचालित संजीवनी स्वास्थ्य केंद्र में भी मरीज एचएमपीवी के नमूने दे सकते
इंदौर। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) की जांच शुरू करने जा रहा है। इससे इंदौर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को भी एचएमपीवी जांच की सुविधा मिल सकेगी। एचएमपीवी के लक्षणों वाले मरीजों के नमूनों की जांच यहां की जाएगी और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट दी जाएगी।विशेषज्ञ चिकित्सकों के मुताबिक एचएमपीवी वायरस से आतंकित होने की जरूरत नहीं है। सिर्फ सावधानी बरतनी है और बचाव के उपाय करने और समय पर जांच करवाना हैं।
रिसर्च डायरेक्टर डॅा.लिली गंजू ने बताया कि इंडेक्स हॅास्पिटल में एचएमपीवी) की जांच उपलब्ध है। एचएमपीवी जांच के लिए आर टी पी सी आर मशीन और प्रमाणित विशेष किट का इस्तेमाल किया जाएगा। इंडेक्स हॅास्पिटल द्वारा संचालित संजीवनी स्वास्थ्य केंद्र में भी मरीज एचएमपीवी के नमूने दे सकते है।इस पहल से एचएमपीवी का सटीक अध्ययन और रिसर्च करने में भी मदद मिलेगी। इंडेक्स हॅास्पिटल चिकित्सा अधीक्षक व बाल रोग विशेषज्ञ डॅा.स्वाति प्रशांत ने बताया कि एचएमपीवी मुख्य रूप से कमज़ोर प्रतिरक्षा वाले शिशुओं और शुगर,अस्थमा जैसे कॉमोरबिड मरीजों को प्रभावित करता है। यह आमतौर पर बहती नाक, खांसी, बुखार, गले में खराश और सांस लेने में कठिनाई जैसे हल्के लक्षण पैदा करता है। हालांकि, कुछ गंभीर मामलों में, यह वायरस निमोनिया या अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। माता-पिता को लक्षणों पर नज़र रखने और ज़रूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।इस स्क्रीनिंग प्रोग्राम और रिसर्च में मालवांचल यूनिवर्सिटी के रिसर्च साइंटिस और माइक्रो बायोलॉजी विभाग की पूरी टीम कार्यरत है।