
इन्दौरः- दिनांक 17 जनवरी श्री क्षत्रिय धनगर समाज परिणय जन कल्याण समिति का 25 वां अखिल भारतीय निशुल्क युवक युवती परिचय सम्मेलन 19 जनवरी को महारानी उषा राजे परिसर-उषानगर मे आयोजित किया जाएगा मध्य प्रदेश-राजस्थान छत्तीसगढ-उत्तराखन्ड-महाराष्ट्र गोआ- कर्नाटक – जैसे विभिन्न प्रान्तो से 550 से अधिक प्रविष्टिया प्राप्त हुई है।
इस अवसर पर 550 युवक-युवतीयो की जानकारी युक्त सचित्र रंगीत पुस्तिका पदार्पण का प्रकाशन भी किया जाएगा
इस रजत जयन्ती सम्मेलन की अध्यक्षता करेगे युवा उद्योगपति श्री गौतम जी फणसे- विषेश अतिथी होगें वरिष्ठ समाजसेवी सरदार नरेन्द्र फणसे ओर युवा संस्कृतिकर्मी श्री अभिषेक गावडे।
श्रीमति उषा नाचन, रागिनी खरात, सुजाता लाभांते, श्री मार्तंड मडलिक, पढंरी पिसे, विपीन मतकर-आदि ने समाज जनो से सम्मेलन को यशस्वि बनाने की अपील की है। समिति अध्यक्ष सुनील लाहुरे ने बताया की इस रजत जयन्ती सम्मेलन के अवसर पर धनगर समाज ऐसे विवाहित जोड़ को सम्मानित किया जाएगा जिनके विवाह को 25 वर्ष हो चुके है