इंदौरः यह गीतों के प्रति लोगों का रूझान ही है कि मंगलवार को सर्द मौसम में भी खासी संख्या में संगीत के शौकीन गीतों का आनंद लेने सभागृह पहुंचे। सूरज के ढलते ही गीतों का अलाव जला और संगीत प्रेमी उसकी गर्माहट महसूस करते हुए महफिल में बैठे रहे। सर्द मौसम में भी श्रोताओं की उपस्थिति देख यह कहा जा सकता है कि इस बदलते दौर में आज भी पुराने गीतों को सुनने का शौक बरकरार है।
अभिनव कला समाज में संस्था लायर्स म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ख्यात गायक मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश द्वारा गाए गीत पेश किए गए। यहां साल 1965 से 1980 के बीच के अमर गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में48 गीतों को महिला और पुरुष गायकों ने पेश किया। नरेंद्र शर्मा औरपूनम सोनी की युगल जोड़ी ने ‘तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती’ गाकर संगीत कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं डा. शब्बीर दुबे और लीना श्रीवास ने ‘इशारों इशारों में दिल लेने वाले’ गीत सुनाकर समां बांध दिया।
युगल प्रस्तुति के साथ कलाकारों ने एकल प्रस्तुति भी दी। विश्वास चौहान ने ‘गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा’ सुनाकर श्रोताओं को भी गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया। मुकेश कुमानी ने ‘अजी ऐसा मौका फिर कहा मिलेगा’ को इस अंदाज में गाया की श्रोता भी सुर में सुर मिलाते नजर आए। आयोजन में अशोक दुबे, विश्वास चौहान, अखिलेश कोठारी, आशीष बोराडे, धर्मेंद्र चेलावत, सुनिल प्रजापति, शबाना खान, प्रिया चौहान आदि ने भी प्रस्तुति दी।