जगदलपुर, 20 दिसंबर । छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार बस्तर जिला में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें जनपद पंचायत बस्तर के ग्राम पंचायत कोलचूर, केशरपाल एवं कुम्हली में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा जारी प्रमाण पत्र किया गया। साथ ही विष्णु की पाती प्रदाय किया गया एवं नये आवास में गृह प्रवेश करवाया गया। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गरीबाें की जीवनदशा में बदलाव के लिए, उनकी आवासीय समस्या से निजात दिलाने के लिए पक्के मकानों का निर्माण करके उन्हें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन बस्तर जिले में प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत आवासों को साल भर के भीतर पूर्ण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नए आवासों के लिए मंजूरी मिल सके।