जगदलपुर, 20 दिसंबर । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए समस्त आश्रम छात्रावास प्रयास, आवासीय विद्यालय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को खेलकूद, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्वीज और जनजातीय वीरों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि ऐसी गतिविधियों का अकादमिक पाठ्यक्रम के साथ वर्तमान परिवेश में एक आदर्श व्यक्तित्व के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में सामाजिक कौशल, बौद्धिक कौशल, नैतिक मूल्यों एवं नेतृत्व क्षमताओं का विकास है। इसी तारतम्य में छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए एक मजबूत नींव रखने हेतु छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए समस्त आश्रम छात्रावास प्रयास, आवासीय विद्यालय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में खेलकूद वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज और जनजाति वीरों पर गतिविधियों का आयोजन किया है।