उज्जैन – जयसिंह पुरा चिंतामन रोड ज्ञान सागर स्कूल के सामने गोविंद गार्डन मैं चल रही 7 दिनों की श्रीमद् भागवत कथा का आज पूज्य गुरुदेव कथावाचक पंडित कमल नयन जी के मुख्य एवं कर कमलों द्वारा कथा का समापन हर्षोल्लास एवं खुशहाली के साथ संपन्न हुआ इस कथा मैं 7 दिनों से अपने महत्वपूर्ण कार्यों को समझते हुए एवं अपना महत्वपूर्ण समय देते हुए मित्र मंडली के कार्यवाह यजमान एवं अध्यक्ष श्री नंदकिशोर परमार उर्फ मोपट श्री राधेश्याम भाट श्री दीपक बागड़ी ने बताया कि आज इस कार्यक्रम में नया स्वरूप लेते हुए सुदामा एवं श्री कृष्ण का मिलन मित्र गण के रूप में उनका मिलाप कराया गया एवं भाई चरित्र के मिलाप में कोई दरार ना पड़े ऐसी उनसे हाथ जोड़कर विनती एवं प्रार्थना की इस अवसर पर गुरुदेव चरणों में नमन करते हुए शोभा यात्रा प्रारंभ हुई
इस शोभायात्रा में क्षेत्र के एवं शहर के रहवासी बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर खुशियां लो सहित प्रसन्न हुए इस प्रसन्नता के चलते हैं इस भागवत कथा को विराम दिया एवं समापन करते हुए परमात्मा से एवं अपने पूर्वजों से अच्छे भविष्य की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हमारे बीच गुरुदेव का आशीर्वाद लेने उपस्थित हुए ऐसे हमारे जनतंत्र चैनल न्यूज़ के संपादक विनोद सोमवंशी सुधीर नागर सोनू भटनागर और महंत लोगों में उपस्थित हुए मंगलनाथ मंदिर के सामने पीठाधीश्वर के रूप में विराजमान है ऐसे हमारे श्याम दास महाराज जी सुश्री महंत अंजू महारानी जी जयसिंह पुरा चौधरी परिवार में कुछ दिनों पहले भागवत कथा कर चुके हमारे महंत निरंजन कृष्ण शर्मा जी की उपस्थिति में आज यहां मित्र मंडली द्वारा भंडारे के साथ समाप्त किया गया शोभा यात्रा गांव घाट मां शिप्रा के पावन तट पर सभी क्षेत्रवासियों के नेतृत्व झूमो एवं गरीबों के साथ संपन्न हुई इस अवसर पर जानकारी देते हुए दीपक बागड़ी ने बताया कि आज हमारे बीच क्षेत्र के पूर्व पार्षद कुंदन माली चेतन भाट रंजीत खींची जितेंद्र सोलंकी भवर कच्छावा लक्ष्मी नारायण चौधरी घनश्याम चौधरी देवांशु शर्मा आदि की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका रही आज के इस कार्यक्रम को अंतिम मोड़ देते हुए यह जानकारी हमारे परम आदरणीय बड़े भाई राधेश्याम भाट ने दी