इन्दौर । अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था अग्रमंच द्वारा 5145 वीं अग्रसेन जंयती दिनांक 07.10.2021 पर निकलने वाली महाराजा अग्रसेन जी प्रभातफेरियों का भव्य स्वागत किया गया एवं इस अवसर पर वरिष्ठ समासेवियों का स्वागत एवं सम्मान भी किया गया तथा संस्था कार्यालय में स्थापित होने वाली महाराज श्री आकर्षक एवं मनमोहन प्रतिमा का लोकार्पण कर एवं विधिवत पाठ-पूजन वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा किया गया ।
जानकारी देते हुए संस्था संरक्षक शैलेष गर्ग एवं संस्थापक आशीष गोयल ने बताया कि, महाराजा श्री अग्रसेन जी प्रकटोत्सव के अवसर पर संस्था अग्रमंच द्वारा प्रति वर्ष कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, इस वर्ष कोरोना महामारी की पाबंदियांे के चलते तथा लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ऐसे आयोजन सीमित रूप से आयोजित किये गये। इस वर्ष महाराजा अग्रसेन जी का 5145 वां प्रकटोत्सव है। इस अवसर पर संस्था अग्रमंच द्वारा प्रतिवर्ष की तरह सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा इसके पश्चात प्रतिमा स्थल पर ही आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान किया गया।
आशीष गोयल ने बताया कि, संस्था द्वारा हर साल वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान किया जाता है जिसके चलते इस साल भी सादे समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान किया गया तथा समाजजनों द्वारा निकाली जाने वाली विभिन्न प्रभातफेरीयो का स्वागत किया गया एवं ध्वजा पूजन किया गया। संस्था द्वारा लगातार 10 वर्षों से मंच के माध्यम से वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान किया जाता रहा है।
इस अवसर पर विधायक आकाश जी विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सत्यनारायण जी पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय जी बाकलीवाल, रूप से उपस्थित रहे एवं मार्गदर्शन किया ।
आयोजन में सम्मानित होने वाले समाजसेवियों में सर्व श्री विनोद जी अग्रवाल, पवन सिंघानिया, प्रेमचंद जी गोयल, टीकमचंद जी गर्ग, विष्णु जी बिंदल, पवन जी सिंघल, गोविन्द जी सिंघल (केन्द्रीय समिति अध्यक्ष), राजेश जी बंसल, अनिल अग्रवाल (एकता दर्पण), अमिताभ सिंघल उपस्थित थे। रसनिधि गुप्ता जी, नंदकिशोर कंदोई जी की प्रभातफेरियों का भव्य स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर संस्था की ओर से डॉ. रितेश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, आलोक गोयल, आशीष गोयल मंगलमूर्ति, अनुकुल गोयल, जीतू गोयल, दीपिका गोयल, प्रीति गर्ग, पिंकी गोयल, अर्चना अग्रवाल, पूजा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में संस्था सदस्य एवं समाजजन उपस्थित रहे।