चंदेरी (पुष्कर राज श्रीवास्तव )
आज़ श्रीमंत महाराजा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की वैवाहिक सालगिरह के अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री जगन्नाथ पिप्पल ने अपने साथियों के साथ नवीन बस स्टैंड पर स्थित कैलाश वासी श्रीमंत महाराजा माधव राव जी की धुलधुश्रित प्रतिमा की सफाई की तथा नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन देकर प्रतिमा पर छत्तरी निर्माण, एवं माल्यार्पण करने के लिए सीढ़ी बनाए जाने का आग्रह किया इस अवसर पर अंकित अहिरवार, नरेंद्र अहिरवार मनोज साहू संजू जैन चंदन कुशवाहा नीरज ओझा गंगाराम कुशवाहा शिबू बाल्मिक अंकित अहिरवार, नरेंद्र अहिरवार मनोज साहू संजू जैन चंदन कुशवाहा नीरज ओझा गंगाराम कुशवाहा शिबू बाल्मिक सहित अन्य लोगसहित अन्य लोग उपस्थित रहे
Related Stories
December 11, 2024