नई दिल्ली, 12 दिसंबर । दिल्ली पीआरएस में फाइलों के कम्प्रेशन के कारण 14-15 दिसंबर की रात को पांच घंटों के लिए पीआरएस सेवाएं बंद रहेगी।
उत्तर रेलवे ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली पीआरएस में फाइलों के कम्प्रेशन के मद्देनजर पीआरएस साइट 14 दिसंबर को रात्रि 23.45 बजे से 15 दिसंबर को प्रात: 4.45 बजे तक कुल पांच घंटों के लिए बंद रहेगी। इस अवधि के दौरान दिल्ली साइट के लिए पीआरएस एप्लीकेशन की पीएनआर पूछताछ, करंट रिजर्वेशन, निरस्तीकरण, चार्टिंग, ईडीआर (असाधारण डेटा रिपोर्ट) और काउंटरों पर पीआरएस रिपोर्ट सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।
—————