
*कलेक्टर द्वारा राजस्व कार्यों के त्वरित निराकरण के लिए “राजस्व समाधान शिविर का आयोजन*
थांदला से विवेक व्यास की रिपोर्ट ( माधव एक्सप्रेस)
झाबुआ 06 दिसम्बर, 2024। शासन निर्देशानुसार 15 नवम्बर 2024 से 15 दिसम्बर 2024 तक राजस्व महाभियान 3.0 संचालित है, जिसमें राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण कार्य जैसे नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, नक्शा तरमीम व समग्र ईकेवाईसी, फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किये जा रहे है। यह अभियान राजस्व रिकॉर्ड के डिजिटल और भौतिक सुधार, लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटान और किसानों के लाभार्थी योजनाओं से जुड़ाव को सुनिश्चित करने हेतु चलाया जा रहा है।
राजस्व के लम्बित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किये जाने हेतु झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना द्वारा शासन की मंशा अनुसार आम जन को राजस्व से संबन्धित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक राजस्व न्यायालय क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 06 दिसम्बर 2024 को 12 ग्राम पचायतों में विशेष राजस्व समाधान शिविर का आयोजन करवाया है।
उक्त शिविर द्वारा सभी 12 ग्राम पंचायतों में बी-1 वाचन कराया जाकर कुल 34 फौती नामान्तरण के आवेदनों का त्वरित निराकरण कर कार्यवाही पूर्ण की गई। जिले में कुल 604 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 546 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
क्रमांक 39/1728